इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के गांव खानपुर का है। जहां के निवासी राजेंद्र सैनी पुत्र सप्पो के घर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक घर में रखे भूसे में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक घर में बंधी दो भैंस जल चुकी थी। जिसमें एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी भैंस झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घेर में रखे लकड़ियां और उपले भी जलकर राख हो गए। आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।