कोटा में महिला कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

कोटा राजस्थान: ब्यूरो चीफ
शाहबाज अहमद की रिपोर्ट

*कोटा में महिला कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज*

ज़मीन विवाद को लेकर भाई-भतीजों ने किया महिला पर प्राणघातक हमला राजस्थान के कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के शिवपुरा में जमीन विवाद को लेकर भाई, भाभी और दो भतीजों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता सामाजिक कार्यकर्ता है। पुलिस ने अपराध पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दादाबाड़ी थाना पुलिस के अनुसार शिवपुरा निवासी भावना शर्मा (51) पुत्री स्व. मनमोहन द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10:30 बजे घरेलू कार्य से घर से निकलते वक्त पड़ोस में निवास कर रहे आरोपी भाई गिरीश द्विवेदी गाली-गलौच करते मारपीट पर उतारू हो गया, जहां उसकी पत्नी और दो बेटे भी मौजूद थे। पीड़िता द्वारा विरोध जताने पर अचानक भतीजे और उनके साथ घर में छिपे हथियार बंद अज्ञात बदमाशों ने भी पीड़िता पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से पीड़िता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। दादाबाड़ी पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाकर 188/2021 के तहत चार आरोपी गिरीश द्विवेदी, आशा द्विवेदी, योगेश द्विवेदी, केशव द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता भावना शर्मा ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता मनमोहन द्विवेदी ने अपनी वसीयत अपनी दो बेटियां भावना और सविता के नाम कर दी थी। पांच भाई और दो बहनों के भरे पूरे परिवार में भाइयों को पिता ने मृत्यु से पहले ही पृथक संपत्तियां देकर अलग कर दिया था बावजूद उसके एक भाई गिरीश कुमार के बदनियति आने के कारण लगातार जमीन विवाद को बढ़ावा दे रहा है जिसे लेकर न्यायालय में मामला भी विचाराधीन है। जो पीड़िता के पक्ष में है।

पीड़िता भावना शर्मा ने बताया कि वह सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ राजस्थान पुलिस में सुरक्षा सखी की सदस्य भी है। जिसके चलते आए दिन कई लोगों से उनका वाद विवाद होते रहता है। बावजूद उसके आज दिन तक उन पर बाहरी तौर पर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ किंतु पारिवारिक को पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर भाई व भतीजे ने उन पर पहले भी चार बार हमला कर चुके हैं। जिसमें वह बाल-बाल बची थी। पीड़िता का कहना है कि पैतृक संपत्ति को लेकर भाई भतीजे उनकी हत्या करना चाहते हैं लंबे समय से वह उसकी हत्या की साजिश कर रहे हैं।

Leave a Comment