कोटा राजस्थान :अग्रवाल सेवा उत्थान समिति का सेवा कार्य जारी, आज भी बांटा भोजन

अग्रवाल सेवा उत्थान समिति का सेवा कार्य जारी, आज भी बांटा भोजन

कोटा,30 मई। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वाधान में आज रविवार को कोरोना महामारी लोक डाउन के दौरान फुटपाथ पर अपना जीवन बिताने वाले गरीब परिवार,बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए। संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में सरोवर टॉकीज,जयपुर गोल्डन, लक्की बुर्ज,जैन दिवाकर,बारादरी,चंबल टूरिस्ट,अग्रसेन चौराहा आदि के फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को 110 व्यक्तियों को भोजन बांटा गया। अग्रवाल ने बताया कि भोजन वितरण में संस्था के संजय गोयल, श्याम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुरेश बंसल,श्रीमती उषा अग्रवाल, चंद्र प्रकाश चंदू,धर्मेंद्र अग्रवाल सहयोग रहा।

कोटा से शहबाज अहमद की रिपोर्ट

Leave a Comment