मंडावर. लोकसभा चुनावो को लेकर ब्लाँक कांग्रेस कमेटी मंडावर की बैठक हुई आयोजित*

*लोकसभा चुनावो को लेकर ब्लाँक कांग्रेस कमेटी मंडावर की बैठक हुई आयोजित*

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

लोकेशन/मंडावर

मंडावर उपखंड मुख्यालय मे मंडावर क्षेत्र के ब्लाँक कांग्रेस कमेटी के कार्यकताओ की बैठक शहर की पंचायती धर्मशाला में ब्लाँक कांग्रेस कमेटी मंडावर के अध्यक्ष डाँक्टर मिट्ठूलाल मीना की अध्यक्षता मे रखी गई जिसमे कांग्रेस के महवा विधानसभा प्रभारी कैलाशचंद बैरवा व शिवराम मीना (पूर्व मंडल अध्यक्ष-सिकराय) तथा मंडलो के अध्यक्ष-हरिकिशन लौठा,अशोक बैरवा,सुरेन्द्र शर्मा,हरिया सरपंच नौरंगवाडा एवं कोषाध्यक्ष-सियाराम मीना, व ब्लाँक कांग्रेस कमेटी मंडावर के महासचिव-प्रहलाद मीना बैजूपाडा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंडावर के सदस्य-भोजराज मीना,विक्रम गुर्जर,मनोज मीना,महेन्द्र मीना,मक्खन गुर्जर,मेघराम एडवोकेट,रामेश्वर शर्मा,रामदयाल महावर,रामनाथ बैरवा,मनोज जैन सहित अन्य पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे !

Leave a Comment