जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा की रिपोर्ट
कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बहतु कला में नए पुलिस थाने का एसपी तेजस्विनी गौतम व विधायक प्रतिनिधि अवधेश बेरवा ने किया उद्घाटन।
कठूमर :- कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा की अनुशंसा पर बने नए पुलिस थाना देवी धोलागढ़ स्थित बहतु कला में बुधवार की शाम को जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा
फीता काटकर नये थाने का उद्घाटन किया। इस मौके विधायक प्रतिनिधि अवधेश बेरवा व एडिशनल एसपी श्रीमन लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा,बहतु कला नव पुलिस थाना प्रभारी हनुमान सहाय, कठूमर एसएचओ कमल सिंह, खेडली एसएचओ सज्जन सिंह सहित ग्राम विकास अधिकारी लीलाराम परेवा, सरपंच रामचरण यादव, युवा समाजसेवी खेमा यादव, जगनी यादव, विक्रम सिंह, फूल सिंह, मुकेश शर्मा,भेरू सहाय आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। कपिल पंडा द्वारा नए पुलिस थाने में मंत्र उच्चारण कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई।
इससे पूर्व हेड कांस्टेबल अमित चंद के नेतृत्व में पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दी गई।
इस मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि
इस बार के बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा तीन थानों अनाउंस किया था उसके बाद मंगलवार को एक सुचना मिली जो कल ही जारी हुई है। जिसमें लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र
खेडली थाना क्षेत्र, कठूमर थाना क्षेत्र के कुछ गांवों को जोड़कर धोलागढ़ बहतु कला थाना क्षेत्र बनाया गया है यहां की जनता के लिए क्राइम अधिक होने के कारण और ज्यादा दूरी होने के कारण यहां थाने की जरूरत थी। इस मौके पर विधायक बाबूलाल बैरवा व सरपंच का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। क्योंकि थाना एकदम से शुरू करना था। भवन की मरम्मत करा सारी तैयारियों को कुछ समय में पूर्ण करा दिया गया।
फिलहाल टेंपरेरी रूप से थाना यहां चलेगा धीरे धीरे अन्य साजो सामान उपलब्ध कराए जाएंगे और नई बिल्डिंग के लिए प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा। और इस मौके पर क्षेत्र की जनता से पुलिस का सहयोग करने पर पुलिस का सहयोग लेने सीएलजी मेंबर, ग्राम रक्षक और सुरक्षा सखी यह भी पुलिस परिवार के हिस्से हैं इसमें बढ़-चढ़कर सभी भाग ले। और क्राइम को जड़ से खत्म करने के लिए जब तक जनता हमारे साथ नहीं जुड़ेगी। पुलिस अकेली कुछ नहीं कर पाएगी हालांकि अपना कर्तव्य निभाती रहेगी। इसलिए आमजन से पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया।