दौसा. जिला कलैक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पी.जी. काँलेज में चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने सहित बडकापाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण किया*

*जिला कलैक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पी.जी. काँलेज में चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने सहित बडकापाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण किया*

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

लोकेशन/दौसा

जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बुधवार को पी.जी. काँलेज में चुनाव संबंधी तैयारियों सहित बडकापाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा पी.जी. काँलेज में चुनाव संबंधित व्यवस्थाओं के तहत तैयार किये जा रहे स्ट्रांग रूम एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग की एस.ओ.पी. अनुसार स्ट्रांग रूम तैयार करने,प्रोटोकॉल के अनुसार सी.सी.टीवी इंस्टाँलेशन एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कलैक्टर देवेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बडकापाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण कर जांच एवं निगरानी व्यवस्था को देखा तथा सक्रियता के साथ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वाहनों की जाँच के समय यात्रियों को परेशानी नहीं हो तथा जब्ती के दौरान वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें उन्होंने अवैध शराब,अवैध हथियार या नकदी मिलने पर सम्बंधित विभागों को भी सूचित करने के निर्देश दिए उन्होंने तथा साथ ही कहा कि चुनाव आयोग की मंशानुरूप वाहनों की सघन जाँच सुनिश्चित करने तथा कोई भी प्रतिबंधात्मक सामग्री का आवागमन चैक पोस्ट से नहीं हो सके !

Leave a Comment