
दुद्धी सोनभद्र।नगर में बकरीद पर्व को लेकर रविवार को महिला थाना दुद्धी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने की। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें।
बैठक में धार्मिक संगठनों से जुड़े विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सदर रहीम बख्श ख़ाँ उर्फ कल्लन खां ने कहा कि बकरों की कुर्बानी और नमाज सलीके से अदा की जाएगी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि त्यौहार पर बिजली, पानी और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन कमलेश मोहन, कोतवाल मनोज सिंह, जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल, कन्हैयालाल अग्रहरि, सुरेंद्र गुप्ता, आदिल ख़ाँ, कलीमुल्ला ख़ाँ, राजकुमार अग्रहरी, दिलीप पांडेय, सेराज खाँ समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में सभी से अपील की गई कि वे बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। अधिकारियों ने कहा कि वे त्यौहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह