
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
CSP ख्याति मिश्रा के घर ‘संग्राम’, पति और परिजनों ने कटनी पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप!
कटनी. शहर की कानून व्यवस्था उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई जब ट्रांसफर हो चुकी सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी बंगले पर पहुंचने वाले उनके ही परिजनों के साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं महिला थाने में बंधक बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया. मारपीट का आरोप कटनी पुलिस पर लगा है. शनिवार को दमोह में पदस्थ तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनके तथा उनकी पत्नी (सीएसपी ख्याति मिश्रा) के परिजन कटनी के सरकारी बंगले में बेटी से मिलने पहुंचे थे. बातचीत चल ही रही थी कि वहां अचानक पुलिस पहुंची और परिजनों को जबरन खींचते हुए पुलिस गाड़ी में बैठाकर महिला थाने ले आई.महिला थाने में मौजूद सीएसपी की मां सुलोचना मिश्रा और तहसीलदार की चाची अरुणा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम घर में शांति से बैठकर बात कर रहे थे. तभी अचानक पुलिस आई और बिना कुछ कहे घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. हमें जबरन थाने लाया गया और यहां भी बुरी तरह ट्रीट किया जा रहा है.
महिला थाने में कैद करने का आरोप
तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने उनके 8 साल के बेटे के सामने परिवार के सदस्यों से मारपीट की और सभी को महिला थाने में कैद कर लिया. जब वह महिला थाने पहुंचे, तो डीएसपी प्रभात शुक्ला ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. इस दौरान डीएसपी प्रभात शुक्ला और तहसीलदार के बीच तीखी झड़प भी हुई.यह विवाद सिर्फ घरेलू नहीं, बल्कि प्रशासनिक सत्ता की खींचतान का उदाहरण भी बनता जा रहा है. बता दें कि तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच पिछले 8 महीने से वैवाहिक विवाद चल रहा है.शैलेंद्र बिहारी शर्मा का आरोप है कि कटनी के एसपी अभिजीत रंजन उनकी पत्नी को मानसिक रूप से प्रभावित कर रहे हैं. परिवार से दूर कर रहे हैं और झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है.वहीं कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम सीएसपी के घर पहुंची. यहां मौजूद लोगों को महिला थाने लाया गया है. मारपीट करने के आरोप झूठे है. सीएसपी के पति तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने एक लेटर दिया है जिसमें पुलिस पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए गए है. उसे डीजीपी भोपाल भेजा जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.