दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में सर्पदंश से एक 12 वर्षीय छात्र अचेत हो गया। छात्र की पहचान दीपक पुत्र नंदलाल निवासी सरडीहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक अपने घर के पास किसी काम में लगा हुआ था, तभी एक सांप ने उसे काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों ने उसे तुरंत सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस घटना पर लोगों ने सर्पदंश की घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक बताया है।कहां की घर से निकलते समय पैरों में जूते और हाथों में रोशनी का साधन रखना जरूरी है। इसके अलावा, खेतों और घरों के आसपास साफ-सफाई रखना भी आवश्यक है ताकि सांपों को छुपने का मौका न मिले।
सर्पदंश के शिकार हुए लोगों का इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है और आवश्यक उपचार प्रदान कर रही है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह