रिपोर्ट तीरथ सिंह यादव
पनवाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम नेपुरा में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां खेत के पास गिरी बिजली की लाइन को समय रहते न हटाए जाने के कारण दो गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय ग्रामीणों हरी सिंह, बंटू यादव, मुन्ना, अनुरुद्ध और अनुपम ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की लाइन लंबे समय से जर्जर हालत में थी। ग्रामीणों द्वारा इस बाबत कई बार जेई साहब को सूचना दी गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटना उस समय हुई जब खेत के पास गिरी हुई विद्युत लाइन में करंट प्रवाहित हो रहा था और दो गायें उसकी चपेट में आ गईं। करंट लगते ही दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उचित मुआवजा और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय रहते बिजली विभाग द्वारा लाइन हटवा दी गई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है।
अब देखना यह होगा कि विद्युत विभाग इस घोर लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है, या फिर ऐसी घटनाएं यूं ही दोहराई जाती रहेंगी।