पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे व SDOP भाण्डेर प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडोखर एवं उनकी टीम के द्वारा गांव में दहसत फैलाने बाले आरोपी को मुखविर की सूचना पर से बरका तिराहे पर से हिरासत में लिया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
फरियादी ने दिनांक 31/05/2025 को थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम बरका के राकेश कुशवाहा पुत्र विजय सिंह उम्र 48 और दीपक पूत्र राकेश कुशवाहा उम्र 22 ने हाथ में बंदूक और अधिया लेकर रास्ता रोकर गंदी गंदी गालियां दी और हवा में फायरिंग की बाद पुलिस ने एफ आई आर 80/25 वीएनएस की धारा 126(2), 296, 115(2), 125, 351(2), 3(5), इजाफा धारा 25/27 में दर्ज कर विवेचना में लिया
*पुलिस कार्यवाही*
अपराध में दोनों आरोपी को बरका तिराहे से हिरासत में लेकर और आरोपी की निशन देही पर घर कि पीछे पड़े धान के प्यार के ढेर से एक अवैध बंदूक और एक अधिया मय जिंदा राउंड जब्त किया और गिरफ्तार कर आरोपी का मेडीकल परीक्षण आदि कराकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
*सराहनीय भूमिकाः*-उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पण्डोखर,प्र आर अनिल तोमर, आर. हिमान्शु राजावत, आर. रविकांत कौरव, आर. शिव शंकर ,आर. शैलेन्द्र नौरोजी, आर. हरिमोहन कुशवाह, आर. रोहित साहू, म.आर. मंजू रजक की अहम भूमिका रही ।।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव