पीड़ित बोला-फर्जी फर्म दिखाकर की गई धोखाधड़ी, पैसा मांगने पर दे रहा जान से मारने की धमकी…
सहारनपुर* में फर्जी फर्म के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कारोबारी का आरोप है कि पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि एक बंद फर्म के नाम पर उनसे रकम धोखाधड़ी से ऐंठी गई। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है थाना सदर बाजार क्षेत्र के मिशन कंपाउंड निवासी तपेश ममगाई तहरीर में बताया कि उनकी पहले से ही दीपक चौहान से पहले से पहचान थी, जो अक्सर जरूरत पड़ने पर उनसे रुपए लेता और वापस कर देता था। इस भरोसे के चलते तपेश ममगाई ने दीपक को 5 लाख रुपए उधार दे रखे थे पीड़ित व्यापारी का कहना है कि मार्च 2024 के पहले सप्ताह में दीपक चौहान ने अपने दो अन्य साथियों हरिपाल गौतम और संदीप से तपेश की मुलाकात कराई। दोनों ने खुद को ‘महालक्ष्मी कॉन्ट्रैक्टर एंड सप्लायर्स’ फर्म से जुड़ा बताया और दावा किया कि उन्हें एक बड़ा सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें 50 लाख की कमी पड़ रही है। ये भी कहा कि अगर इस वक्त रकम लगाई जाए तो मुनाफा से हिस्सा मिलेगा धीरे-धीरे विपक्षीगण ने फोन और मुलाकातों के जरिए तपेश को निवेश के लिए तैयार कर लिया। 17 मार्च 2024 को दीपक ने वाट्सएप पर फर्म के खाते में पैसे डालने को कहा, जिस पर विश्वास करके तपेश ममगाई ने 18 मार्च को अपने केनरा बैंक खाते से 6 लाख रुपए और 19 मार्च को अपनी पत्नी दीपा के खाते से 6 लाख रुपए RTGS के जरिए ट्रांसफर कर दिए तकरीबन 12 लाख रुपए देने के बाद जब तपेश ममगाई ने बार-बार अपनी रकम वापस मांगी तो वे टालते रहे और बहाने बनाते रहे। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि संदीप द्वारा बताई गई ‘महालक्ष्मी कॉन्ट्रैक्टर एंड सप्लायर्स’ नामक फर्म फरवरी 2025 में ही सस्पेंड हो चुकी थी आरोप है कि 5 अप्रैल 2025 को जब तपेश ममगाई ने दोबारा अपनी रकम की मांग की तो तीनों आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि ये पूरी योजना पहले से तैयार की गई साजिश थी और धोखे की नीयत से बंद हो चुकी फर्म के फर्जी कागजात दिखाकर रकम हड़पी गई पीड़ित तपेश ममगाई ने तहरीर देकर धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों ने जानबूझकर षड्यंत्र रचकर उन्हें मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाया है सदर बाजार थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़