
संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना
इंडिया टीवी न्यूज़
हरसौली तहसील में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम पंचायत तिगावां में कैंप का आयोजन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच-संदीप तंवर ने की जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र – गुंता ( बानसूर ) से पधारे कृषि वैज्ञानिक डा. सुनील कुमार ने खरीफ व रबी फसलों में लगने वाले कीट/ रोगों के प्रबंधन तथा प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी प्रदान की । सहायक कृषि अधिकारी महेश खैरिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , फार्म पौंड व वर्मीकम्पोट योजना के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों को बताया कृषि पर्यवेक्षक मोहित यादव ने भी विभागीय योजनाओं जैसे-तारबंदी , कृषि यंत्र और गौवर्धन जैविक इकाई के बारे में जानकारी प्रदान की पूर्व सरपंच शेर सिंह ,हनुमान सिंह,जसवंत सिंह,सुभाष,बिजेंद्र एवं ग्राम पंचायत-तिगावां के किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया .
.संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना
इंडिया टीवी न्यूज़