
झाँसी में पानी विवाद ने ली जान: पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
झाँसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर हुआ मामूली विवाद इतना गहरा गया कि एक युवक को अपनी जान गँवानी पड़ी। गोकुलपु टीवीरी कॉलोनी में राहुल अहिरवार और उसके पड़ोसी रोहित के बीच पानी भरने को लेकर कहासुनी हुई, जिसने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया।
गुस्से में आग-बबूला रोहित ने कुल्हाड़ी उठा ली और राहुल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल राहुल को तत्काल झाँसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही राहुल ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पानी के विवाद में हुए इस हमले में घायल युवक की मौत हो गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस वीभत्स घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जाँच जारी है।
स्थान– झांसी
न्यूज रिपोर्टर –जितेंद्र कुमार सैनी