
दिव्यागजनों के लिए गत 20 वर्षों से लगातार निस्वार्थ सेवाभाव से कार्य करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु मिला सम्मान
*संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना
इंडिया टीवी न्यूज़*
कोटकासिम क्षेत्र के नांगल सालिया निवासी पत्रकार संजय बागड़ी को राजस्थान की राजधानी जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में भव्या फाउंडेशन के सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से कैंसर पीड़ितों, शारीरिक रूप से अक्षम,आटिज्म वर्रिएर्स,दिव्यागजनों को समर्पित रहा। इस कार्यक्रम में 15 से अधिक देशों के लोग शामिल हुए।
रविवार 1जून 2025 को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और भारत श्री सम्मान – 2025 समारोह का आयोजन जयपुर के जगतपुरा स्थित सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
अलवर से टूट कर बने नए जिले खैरथल तिजारा के हरसौली तहसील अंतर्गत आने वाले गांव नांगल सालिया निवासी आर्टिस्ट संजय बागड़ी को इस कार्यक्रम में उनके द्वारा गत 20 वर्षों से लगातार दिव्यागजनों के साथ निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने एवं कोरोना में वॉल पेंटिंग के जरिए नारा लेखन करने सहित पर्यावरण,पत्रकारिता आदि के माध्यम से आमजन के हितार्थ किए जा रहे समाजसेवी कार्यों के लिए भारत श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इस हेतु गांव के लोगों सहित क्षेत्र के लोगों ने बागड़ी को व्यक्तिगत रूप से मिलकर एवं काफी लोगों ने फेसबुक, वाट्स एप सहित सोसल मीडिया के अनेक माध्यमों से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
*कोरोना काल में चलाया था व्यापक जन जागरूकता अभियान*
इनको क्षेत्र में पेंटिंग कार्य से पहचान मिली ओर इन्होंने इसी को जन जागरूकता का माध्यम बनाकर इसके द्वारा अपने समाजसेवी कार्यों को गति प्रदान करने की कोशिश की।
आपको बता दें बागड़ी ने कोटकासिम,मुंडावर,हरसौली सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में खतरनाक मोड़ पर सूचना संकेतक,जल बचाओ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,मृत्युभोज को बंद,पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, सहित नशा मुक्ति को लेकर क्षेत्र में काफी संख्या में नारा लेखन कर जनजागरुकता अभियान को गति दी है।
*विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई बार हो चुके सम्मानित*
इनके द्वारा कोरोना काल में बड़ी बड़ी रोड पेंटिंग,जनजागरुकता हेतु वॉल पेंटिंग,अपनी निजी कार से माइक अलाउंसमेंट कर काफी संख्या में मास्क वितरण का कार्य भी किया गया जिसके बाद ये अचानक सुर्खियों में आए। इन्होंने चार वर्षों तक संदर्भ केंद्र कोटकासिम में कार्य करते हुए भी दिव्यागजनों के हितार्थ काफी कार्य किया। इस दौरान इनको जिला स्तर पर भी सम्मानित किया गया। इनको पूर्व में भी हिंद शिरोमणि सम्मान 2022, एशिया प्राइड अवॉर्ड 2021 सहित दिव्यांग मित्र,दिव्यांग सारथी जैसे अनेक अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा इनको काफी समाजसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा भी सैकड़ों बार सम्मानित किया जा चुका है
संवाददाता जगमाल सिंह प्रजापति नीमराना
इंडिया टीवी न्यूज़*