
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर स्थित मालवीय भवन द्वारा संचालित योग साधना केंद्र की ओर से जारी नोटिफिकेशन के खिलाफ मंगलवार को दिव्यांग पीठ के पीठाधिश्वर स्वामी कृपानंद महाराज धरने पर बैठ गये। वह अपने समर्थकों के साथ मालवीय भवन के सामने बैठे हैं।उनका कहना है कि मालवीय भवन द्वारा संचालित योग साधना केन्द्र की ओर से 17 मई को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि योग एक आंगिक विधा है। इसमें दिव्यांगजन आवेदन नहीं कर सकते हैं। वह इस नोटिफिकेशन को सरासर गलत बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि अगर आप योग को सिर्फ आसन तक समझते हैं तो यह योगासन नहीं है। आत्मा से परमात्मा का मिलन है।दिव्यांग पीठ इस निर्णय का विरोध करता है। देश हित में महामनाजी द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय प्रशासन को हम 24 घंटे का समय देते हैं। अगर 24 घंटे के अंदर नोटिफिकेशन वापस नही लिया गया तो दिव्यांग पीठ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। यह भी बताया कि मैं स्वयं अस्थि बाधित दिव्यांग हूं और हमने योग में परास्नातक डिप्लोमा किया हुआ है। कहीं भी किसी प्रकार से मेरे साथ दिव्यांग होने के नाते कोई बाधा नहीं आई। यदि आप नोटिफिकेसन वापस नहीं लेते है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धरना शुरू करने के ठीक 24 घंटे के बाद चार जून को दोपहर बाद तीन बजे से आमरण अनसन पर बैठेंगे। इसकी सारी बीएचयू प्रशासन की होगी।