
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला
श्रीमदभागवत कथा टीवी के सातवें दिन कथा वाचक आचार्य विक्रांत शर्मा ने अपनी मधुर वाणी से कथा के अमृत प्रवचनों से अमृतपान करवाया । मंगलवार को चल रही श्रीमद्भागवत के छठे दिन भी सैंकड़ों लोगों कथा के प्रवचनों का अमृतपान किया । इस अवसर पर कसौली व उसके आसपास के कई विशेष अतिथि भी उपस्थित रहे । सांय मन्दिर में भजन कीर्तन का भव्य आयोजन आयोजित हुआ ।यह भागवत 30 मई से 7 जून तक चलेगी 7जून को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक मूल पाठ व 9 बजे से 11 बजे हवन तथा 11,30 पूर्ण आहुति होगी इसके बाद 12 बजे से 2 बजे तक कथा प्रवचन कार्यक्रम होगा 3 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया