
महेंद्र कुमारदुबे बॉबी
ट्रांसफार्मर के नीचे लग रहे ठेले, डीपी में शॉर्ट सर्किट होगा तो हो सकता है बड़ा हादसा
सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर जतारा नगर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर ट्रांसफार्मर लगाए गए। किसी ट्रांसफार्मर का कटआउट बॉक्स खुला पड़ा है तो कुछ निर्धारित ऊंचाई पर नहीं लगाए गए हैं। वहीं बाजार में तो जगहों पर तो स्थिति यह है कि ट्रांसफार्मर के नीचे लोग सब्जी के ठेले लगा रहे हैं। जरा सी चूक होते ही दुकानदार तथा ग्राहक की जान जा सकती है। इसके बाद भी विद्युत विभाग ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के किसी तरह नीति नहीं बनाई है। न तो ट्रांसफार्मरों के पास फैंसिंग की गई और न ही बाउंड्रीवॉल बनाई गई है।
इस संबंध में जिम्मेदारों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के चारों तरफ सुरक्षा के इंतजाम करने का कोई नियम नहीं है। गौरतलब है कि नगर के बस स्टैंड एवं घाटिया मोहल्ला मुख्य बाजार, में ट्रांफार्मर के नीचे सब्जी ठेले लगते हैं, जहां दुकानदार कटआउट बॉक्स से सट कर बैठ जाते हैं। हर रोज यहां सैकड़ों लोग सुबह से लेकर शाम तक सब्जी सहित चाय-नाश्ता करने के लिए आते हैं। ऐसे में अगर शॉट सर्किट हुआ, तो एक बड़ा हादसा हो सकता है।
खंबों से बांध ली है पॉलीथिन बाजार में ठेला वालों ने धूप-बारिश से बचने के लिए ट्रांसफार्मर के खंभों से रस्सी बांधकर पॉलीथिन भी लगा ली है। ऐसे में ट्रांसफार्मर के पास बैठकर धंधा करने वाले लोग खुद तो खतरे में रहते हैं। साथ ही दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।