महेंद्रकुमार दुबे बॉबी
छत से थूकने पर मना करने पर घर मे घुसकर की मारपीट:
चार लोगों ने घर में घुसकर दो लोगो के साथ मारपीट कर दी
पीड़ित परिवार ने की शिकायत
टीकमगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्कड़ खाना मोहल्ले में एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे का है। विवाद तब शुरू हुआ जब सड़क पर एक महिला के थूकने पर युवक ने उसे मना किया।
लक्कड़ खाना निवासी पप्पू सेन ने बताया कि वह अपने घर से काम से बाहर जा रहा था। किसी दौरान पड़ोस में रहने वाली कुरेशा ने उसके सामने थूक दिया।
जब उसने गलत तरीके से थूकने पर मना किया तो वह गाली गलौज करने लगी। इसके बाद पप्पू अपने घर चला गया।
इस घटना के बाद इमाम खान, कुरेशा, शाहीन और कमरून निशा ने राजेंद्र सेन और पप्पू सेन के घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।