
विश्व पर्यावरण दिवस’ पर वृहद पौधरोपण अभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ की हुई शुरुआत
गुना 05 जून 2025
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुना जिले में आज एक प्रेरणादायक पहल की गई। सिंगवासा तालाब परिसर में वृहद पौधरोपण कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजन तक ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष धरम सोनी सहित कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे, तहसीलदार जीएस बैरवा, उपसंचालक उद्यानिकी केपीएस किरार, परियोजना अधिकारी तेज सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक शाक्य ने कहा कि “आज गंगा दशहरा का पावन दिन है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम सबको संकल्प लेना चाहिए। पेड़-पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने कहा कि “पौधरोपण के साथ-साथ हमें इन पौधों की देखरेख कर उन्हें बड़ा करना है, तभी यह अभियान सार्थक होगा।”
भाजपा जिलाध्यक्ष सिकरवार ने अपील की कि “आगामी मानसून को देखते हुए प्रत्येक नागरिक पौधरोपण करें और इसे एक सामाजिक जिम्मेदारी मानें।”
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष धाकड़ ने कहा कि “पेड़ हमें न केवल शुद्ध वायु देते हैं, बल्कि छाया, फल और बेहतर वातावरण भी प्रदान करते हैं। अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम भावी पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण दे सकते हैं।” आज इस अवसर पर सिंगवासा तालाब के पास बड़ी संख्या में पौधे रोपे गए और सभी ने यह संकल्प लिया कि वे कम से कम एक पौधे की देखभाल अवश्य करेंगे।
जिला गुना से व्यूरो चिफ गोलू सेन की रिपोर्ट