
वारदात करने की नियत से खड़े बदमाश को पकड़कर पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा व 08 जिंदा राउण्ड किये जप्त
उक्त आरोपी थाना हजीरा का लिस्टेड गुंडा है, जिसके खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा व ग्वालियर में कुल 20 अपराध पंजीबद्ध हैं।
ग्वालियर। दिनांक 05.06.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 05.06.2025 को ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जेसी मिल कॉलेज फुटवॉल ग्राउण्ड में बैठा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) कृष्ण लालचंदानी(भापुसे)को थाना हजीरा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी अपराध/सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमित शर्मा व थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर के द्वारा थाना हजीरा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने जेसी मिल कॉलेज फुटवॉल ग्राउण्ड में जाकर देखा तो पेड के नीचे मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को चंदनपुरा जेसी मिल गेट के सामने बिरलानगर हजीरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का एक देशी कट्टा व कुल 315 बोर के आठ जिंदा कारतूस जिसमें से दो कारतूस की पेदी पर चोट का निशान होना पाया गया। पकड़े गये आरोपी से उक्त हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरी गांव में दुश्मनी चल रही है इसलिये कट्टा एवं राउण्ड अपने पास में रखा हूॅ। उक्त आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से उसके पास से मिला 315 बोर का एक कट्टा और आठ जिन्दा राउण्ड को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0- 223/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उससे अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। *उक्त आरोपी थाना हजीरा का लिस्टेड गुंडा है, जिसके खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा व थाना ग्वालियर में हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी, आर्म्स एक्ट, दहेज एक्ट आदि जैसे कुल 20 अपराध पंजीबद्ध है।
जप्त हथियार:- एक 315 बोर का कट्टा और आठ जिन्दा राउण्ड किये जप्त।
सराहनीय भूमिका:-थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमित शर्मा, थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर, क्राइम ब्रांच टीमः- उनि0 राजीव सोलंकी, उनि0 दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर0 अजय शर्मा, प्र.आर0 मुकेश चौहान, प्र.आर0 जीतेन्द्र तिवारी, प्र.आर0 दिनेश राजावत, प्र.आर0 हरेन्द्र गुर्जर, आर. प्रमोद शर्मा, गौरव परमार, रूपेश शर्मा, म.आर0 ज्योति धाकड़, थाना हजीरा टीमः-सउनि0 यशवंत सिंह, प्र.आर0 अनिल गुप्ता, आर. अखिलेश छारी, करन चौरसिया, संदीप जाट की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव