पुलिस को जैसे ही सूचना लगी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की
सहारनपुर, देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टोपरी में एक व्यक्ति द्वारा धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन करवाया जा रहा है। जेसीबी मशीनों के जरिए मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर ले जाया जा रहा है। एक जागरूक नागरिक ने इसकी सूचना थाना देहात कोतवाली प्रभारी को दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से उड़ने वाली मिट्टी के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत, फसलों को नुकसान और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
थाना देहात कोतवाली पुलिस को जैसे ही अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिली तो थाना देहात कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और अवैध मिट्टी खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर थाने ले आई
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़