
मऊरानीपुर, (रिपोर्टर: जितेंद्र कुमार सैनी)
गुरुवार को मऊरानीपुर नगरी आस्था और भक्ति के अलौकिक रंग में रंग गई। नुनाई बाजार स्थित नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में आयोजित श्रीराम महायज्ञ और देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर एक अत्यंत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अद्भुत धार्मिक समागम का साक्षी बनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे।
इस गरिमामय आयोजन में उत्तर प्रदेश के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का आगमन हुआ, जिसने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।
मंदिर की अद्भुत नक्काशी और प्रतिमाओं की मनमोहक सुंदरता ने नगरवासियों के हृदय को प्रफुल्लित कर दिया। इस नव-निर्मित मंदिर को देखकर लोगों ने कहा कि यह अद्भुत कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनमोल विरासत के रूप में प्रस्तुत होगा।
यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं था, बल्कि यह मऊरानीपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उत्कृष्ट सामुदायिक सौहार्द का भी एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें नरेंद्र दमेले, अवधेश नगरिया, अखिलेश सेठ और समस्त अन्य लोग उपस्थित रहे।