Raj Mishra
Singrauli
जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजौना में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है
मजौना प्राचीन शिव मंदिर जो कि लगभग बहुत पुरानी और प्रकृति के सौंदर्य से भरपूर मजौना नाथ मंदिर का स्थान है
आज के वर्तमान की स्थिति मे जोकी तालाब और मंदिर के हालात कीया गया है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है
पुरानी मंदिर को ध्वस्त करके और नई मंदिर का निर्माण किया गया एसडीएम विकास सिंह द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया उसके ठेके दार मजौना सरपंच प्रतिनिधि गोमती प्रसाद पाठक ही थे जब तक एसडीएम साहब थे तब तक मंदिर का कार्य चला और एसडीएम साहब का ट्रांसफर होते ही मंदिर का काम थप्पड़ गया जो कि आज तक पढ़ा हुआ है
जो कुछ मंदिर का सामान बचा हुआ था सीमेंट लोहा गिट्टी वह वहां से उठा करके और अपने अन्य कार्यों में लगा लिया गया
वहीं पास में बने पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल के द्वारा एक धर्मशाला का निर्माण करवाया गया था जो की बनने के बाद से ही अवैध कब्जे का शिकार हो गया जो कि लगभग ढाई वर्ष से उसमें सीमेंट लोहा रखा हुआ है जबकि वह धर्मशाला धार्मिक आयोजनों के लिए दूर दराज से आए हुए साधु संतों को ठहरने और विश्राम करने के लिए बनवाया गया था लेकिन वह सरपंच प्रतिनिधि द्वारा अवैध रूप से उसमें कब्जा करके और ताला लगा दिया गया है गांव वालों ने इसका विरोध भी किया तो उनको डरा धमका करके चुप करा दिया गया
तालाब अभी वर्तमान में तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है उसे तालाब का कई बार नवीनीकरण किया गया है लेकिन आज दिन तक जिस प्रकार से नविनीकरण होना चाहिए वह आज दिनांक तक नहीं हुआ
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सीढ़ी कई बार बनाई गई और गुणवत्ता विहीन कार्यों की वजह से वह कई बार ध्वस्त हो चुकी है पर बार बार उन्हीं के ऊपर थोड़ा सा बजरी और सीमेंट का लेप लगा करके नवीनीकरण कर दिया जाता है और मध्य प्रदेश सरकार के खजाने का और पैसे दुरुपयोग किया जाता है सीढ़ीया ऐसी बनाई गई है कि वहां के निकलते हुए जल स्रोत तक को बंद कर दिया गया है अगर जल स्रोत ही बंद हो जाएगा तो फिर मंदिर का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा गांव वालों का यह भी कहना है हम लोगों ने इसकी शिकायत कई बार किया लेकिन हमारा कोई सुनने वाला नहीं है
पास में ही ठीक मंदिर के सामने लगभग 4 से 5 लख रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया गया है जिसकी स्थिति भी आप देख सकते हैं वह भी सरकार के खजाने को पचाने का प्रयास किया गया है जो कि वह भी अनुपयोगी है वहां पानी बह रहा है खुला है गंदगी है
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हमने इसकी शिकायत एसडीएम साहब से सीओ साहब से इंजीनियर साहब से कई बार किया लेकिन वह लोग भी उन्हीं के साथ मिलकर के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे ग्रामीणों ने यह भी बताया की साहब लोग बोलते है की काम ठिक हो रहा है काम ऐसे ही होता है
मध्य प्रदेश सरकार और माननीय विधायक जी के मध्य से ग्राम पंचायत मजौना में लाखों रुपए स्वीकृत किए गए की मंदिर का विकास बाउंड्री बन जाए तालाब का अच्छे से नवीनीकरण हो जाए जल पीने योग्य साफ और स्वच्छ हो जाए सेट लग जाए धर्मशाला बन धार्मिक आयोजनों में धूप में करना पड़ता है जिस वजह से श्रद्धालुओं को काफी समस्याएं होगी लेकिन माया होना शिव मंदिर को बनाने के नाम पर सिर्फ वह सिर्फ भ्रष्टाचार किया जा रहा है
ग्रामीणों ने फिर एक बार एसडीएम साहब को और कलेक्टर साहब को ज्ञापन देकर के अपनी समस्या को बताया है