इंडियन टीवी न्यूज शाजापुर ब्यूरो सूर्या परमार
शुजालपुर। नगर के प्रतिष्ठित जेके हॉस्पिटल में शनिवार को एक नई सौगात के रूप में आयुष्मान भारत योजना का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मां सरस्वती और भगवान धनवंतरी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं रिबन काटकर योजना का औपचारिक शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान जेके हॉस्पिटल के संचालक अंकित सक्सेना, सुधीर परमार एवं संदीप पाटीदार ने मंत्री परमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान खुशी परमार ने मुख्य अतिथि इंदर सिंह परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक नायक तथा नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार सहित सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।
मंच संचालन की जिम्मेदारी डॉ. महेंद्र परमार एवं नरेंद्र दद्दू ने संभाली। वहीं, हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत कर आयोजन को गरिमामय बनाया। कार्यक्रम में मंत्री परमार को स्मृति चिन्ह स्वरूप प्रभु श्रीराम की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंत्री परमार ने अपने संबोधन में कहा कि “जेके हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू करना क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी अत्यधिक सुविधा मिलेगी।”
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब जेके हॉस्पिटल में पात्र मरीजों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कदम से शुजालपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।