बालमाटकाली ग्राम पंचायत में मनाया गया 352वां शिवराज्याभिषेक दिवस,
06 जून शिवराज्याभिषेक दिवस समारोह, महाराष्ट्र की पहचान स्वराज्य,
अहिल्यानगर जिले के शेवगांव तालुका के बालमाटकाली ग्राम पंचायत में 6 जून को श्रीमंत योगी छत्रपति शिवाजी महाराज का शिवराज्याभिषेक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सरपंच, उपसरपंच, सदस्य, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष के साथ-साथ विभिन्न युवा संगठन और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।ग्राम पंचायत में शिवराज्याभिषेक के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि की पूजा-अर्चना से हुई। उपस्थित गणमान्य लोगों ने शिवाजी महाराज के विचारों पर भाषण देकर युवाओं को प्रेरित किया।कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही अनुशासित और भावनात्मक माहौल में किया गया। गांव के कई युवा समूहों ने भगवा ध्वज लहराए और शिव के नारे लगाए। पूरा गांव उत्साह और देशभक्ति से भर गया।
संवाददाता -पांडुरंग निंबाळकर
महाराष्ट्र, अहिल्यानगर