Hoshiarpur : पंजाब के मौसम को लेकर खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में गर्मी का कहर बढ़ेगा, क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के औसतन तापमान में 1.5 डिग्री सैल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों के बीच कोई बारिश की संभावना नहीं है। वहीं राज्य में गर्म हवाएं और उमस बनी हुई है, जिससे लोगों को गर्मी का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा चेतावनी के अनुसार पंजाब के सभी जिलों को ‘NO Warning’ श्रेणी में रखा गया है। इसका मतलब है कि अगले 5 दिनों तक न तो भारी बारिश की संभावना है ना ही किसी तरह का कोई तूफान है। कहा जा रहा है कि तापमान में भले ही हल्का इज़ाफा हुआ है, लेकिन मानसून पूर्व हालात को देखते हुए तापमान सामान्य से अब भी कुछ कम बना हुआ है। यदि यही परिस्थितियां बनी रहीं, तो मानसून अपने निर्धारित समय पर या थोड़ा पहले भी दस्तक दे सकता है।
वहीं आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 40 से 44 डिग्री सेल्सियस जाने का अनुमान लगाया गया है।ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे दिन के समय धूप से बचें, बिना काम के घर से निकलने से बचें।खूब पानी पिएं। छोटे बच्चों का ज्यादा ख्याल रखें।