ग्वालियर। 06.06.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा फायर आर्म्स की बढ़ रही घटनाओं को रोकने हेतु अवैध हथियार रखने एंव अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 05.06.2025 को थाना बिलौआ पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए किसी वारदात करने की नियत से शिवालय रोड पर घूम रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने थाना बिलौआ पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में फायर आर्म्स की घटनाओं को रोकने हेतु डीएसपी ग्रामीण श्री चन्द्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन के द्वारा पुलिस की टीम को लगाया गया है। दिनांक 05.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान शिवालय रोड के पास अवैध हथियार लिए बदमाश के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति अंधेरे में खडा दिखा जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेरकर उसे रोका गया और पूछताछ करने पर उसने निवासी आदिवासी मोहल्ला आंतरी तिराहा का होना बताया। पुलिस द्वारा संदेही की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा 315 बोर का मय एक जिंदा कारतूस के पाया गया। पकड़े गये आरोपी का यह कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से थाना बिलौआ में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी से एक 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और आरोपी से पुलिस द्वारा अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त हथियार एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउंड।
*सराहनीय भूमिकाः* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन एवं उनकी टीम सउनि सुदीप सिंह पमार, प्रआर0 धीरेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर0 बसंत कुमार, आर0 धर्मवीर सिंह गुर्जर, आर0 मोहम्मद नाजिम, आर0 अखिलेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव