अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। क्लब फुट के अवसर पर जिला अस्पताल में स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में क्लब फुट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 6 बच्चों की कास्टिंग भी कराई गई। जिससे उन्हें पैरों की विकलांगता से मुक्ति मिल सकेगी। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.रूपेश पद्माकर और डॉ.प्रकाश चंदेलकर ने बताया कि मप्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व क्लब फुट (पैरों की जन्मजात विकलांगता) दिवस को जागरूकता माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले को क्लब फुट रोग से मुक्त करने के निर्देश जारी करने के साथ ही जन जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भागीदारी करने हेतु क्लब फुट से ग्रसित 6 बच्चों को लेकर अभिभावक पहुंचे जिनके पैरों पर कास्टिंग कराई गई और एक बच्चे को विशेष प्रकार के जूतो का वितरण किया गया। जिससे तीनों बच्चों को पैरों में विकलांगता से मुक्ति मिल सकेगी। संस्था की कविता मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिलेटिंग क्लब फुट मुम्बई के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर संस्था की कविता मालवीय, डीआईसी मैनेजर योगेन्द्र दवंडे, सोशल वर्कर कमलेश कास्देकर, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.शैलेन्द्र तायवाड़े, डॉ.सृष्टशिला नरवरे आदि मौजूद थे।