
नून नदी तट पर रोपे गए त्रिवेणी पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद जालौन में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही भावनात्मक और जागरूकता भरे माहौल में किया गया। इस मौके पर नून नदी के तट पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों ने मिलकर नीम, पीपल और बरगद के सैकड़ों पौधे लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत नून नदी किनारे दो किलोमीटर क्षेत्र में त्रिवेणी पौधरोपण से हुई। पर्यावरणीय संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान में विभिन्न विभागों और ग्राम पंचायतों की सहभागिता रही। पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत चंदुरा, सतोह, अमीठा, बिरगुवां, सिमरिया, कैंथी, हरदोई, बरसेसी, बरहा, मुलूपुरा और कोकर के ग्राम प्रधानों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। पूर्व प्रधान उपेन्द्र सिंह, नरेंद्र प्रजापति, महेंद्र कुमार गौतम, लखन सिंह परिहार, नरेंद्र प्रताप सिंह, भारतेन्दु सिंह, राहुल उपाध्याय, नरेंद्र सिंह परमार और रामकुमार राठौर ने भी वृक्षारोपण में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा यह सिर्फ एक वृक्षारोपण अभियान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है माँ के नाम एक पेड़ लगाना, प्रकृति के लिए कृतज्ञता जताने का सबसे सुंदर तरीका है।” उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य भी सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरणीय जागरूकता को बल दिया, बल्कि लोगों को प्रकृति और मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करने की प्रेरणा भी दी।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश