
भीषण गर्मी में सेवा का संकल्प : जय बाबा महाकाल संगठन द्वारा शरबत वितरण
आगरा। भीषण गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से जय बाबा महाकाल संगठन के कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा उर्फ रवि दैपुरिया ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन एवं निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सेवा का संकल्प लेते हुए शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
संगठन के सदस्यों एवं परिवारजनों ने मिलकर नगर के विभिन्न स्थानों पर राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को ठंडा एवं मीठा शरबत पिलाकर गर्मी में राहत पहुंचाई। इस सेवा कार्य के माध्यम से संगठन ने सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप महेरे, आकाश उपाध्याय, ऋषिदीप महेरे, जितेंद्र शर्मा, सुमित शुक्ला, ओमदत्त उपाध्याय, श्यामवीर मास्टर, अक्कू पंडित, भोला अधुज्ज, अंकित शर्मा एवं टेंशन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने स्तर से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।
सोनू शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य नियमित रूप से किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर नगरवासियों ने भी संगठन के इस प्रयास की सराहना की।