
आपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में टूर्नामेंट का आयोजन
पूर्व सेनिको ने फीता काटकर किया टूर्नामेंट का उदघाटन
उद्घाटन मैच में नाहर सिंह पुरा ने दौलतपुरा को हराया
आगरा।पिनाहट भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाएं आपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी में चचिहा ग्राम पंचायत के गांव छदामीपुरा में शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को पूर्व सेनिकों द्वारा उद्धघाटन किया गया। छदामीपुरा के पुलिसकर्मी भूरा भदौरिया द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद टूर्नामेंट का आयोजन करवाया है। शुक्रवार को पूर्व सूबेदार गजेंद्र परिहार , पूर्व सैनिक विजेंद्र , पूर्व सैनिक जय सिंह पूर्व सब इस्पेक्टर तहसीलदार द्वारा संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया है। उद्धघाटन मैच दौलतपुरा एवं नाहर सिंह पूरा के मध्य हुआ। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए नाहर सिंह पूरा ने 112 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दौलतपुरा की टीम 98 रन पर सिमट गयी। उद्धघाटन मैच नाहर सिंह पूरा ने 14 रन से जीता लिया। इस दौरान कमेंट्री भूरा भदौरिया एवं भावेश भदौरिया ने की है। एम्पायर की भूमिका रूप सिंह एवं दिलीप ने निभाई है।