खपरैल मकान गिराने के आरोपियों का शांति भंग में चालान
दुद्धी सोनभद्र।कोतवाली पुलिस ने शांति भंग की आशंका में आधा दर्जन लोगों का चालान कर दिया। चर्चा है कि चालान किए गए लोगों पर डुमरडीहा गांव में बीते दिनों एक पीड़िता का मकान जेसीबी से गिराए जाने के आरोप लगे थे।
पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खपरैल का घर गिराने का आरोप लगाया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
आरोपी सोमनाथ कुशवाहा पुत्र राम बेदाश, रामनाथ कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय राम वेदश, राजेश कुमार पुत्र सोमनाथ, चंदन पुत्र शिवनाथ, जीवनाथ सिंह पुत्र राम विलास कुशवाहा और जयप्रकाश मौर्य पुत्र रामनाथ मौर्य सभी निवासीगण डूमरडीहा थाना दुद्धी पर बीएनएनएस की धारा 170, 126 व 135 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस द्वारा घर गिराने के आरोपियों की शांति भंग में चालान किए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह