गांव घ्याना में अज्ञात चोरों ने शिव मंदिर सहित चार घरों को बनाया निशाना
अज्ञात चोरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
तल्हेडी बुजुर्ग। क्षेत्र के गांव घ्याना में अज्ञात चोरों ने शिव मंदिर सहित चार जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है, चोरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव घ्याना में शुक्रवार को देर रात बेखोफ अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए जमकर तांडव मचाया है। ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात चोरों ने गांव के प्राचीन सिद्धपीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर सहित चार घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक अज्ञात चोर करीब तीन बजे शिव मंदिर में घुसे और वहा के *महन्त बचन दास का मोबाइल चोरी किया, जिसके बाद चोरो ने गांव के ही हरीश पुत्र पाल्ला की साइकिल, राजू कोरी पुत्र बुच्चा सिंह के दो मोबाइल,सचिन पुत्र रामदिया का एक मोबाइल। चोरी कर रफूचक्कर हो गए।घटना का पता शनिवार को सुबह पता चला जब मन्दिर के महन्त बचन दास ने अपना मोबाइल व मन्दिर का कुछ सामान गायब देखा। उसके बाद गांव के सभी पीड़ित लोगों ने अपनी अपनी चोरी का खुलासा ग्रामीणों के समक्ष किया। जिससे समूचे गांव में हड़कंप मच गया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने एकजुट होकर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शिव मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच-पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज में चोर बड़ी आसानी से चोरी कर मन्दिर परिसर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन छानबीन के बावजूद अज्ञात चोरों का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है। शिव मंदिर में हुई चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है उधर पीड़ितों ने उक्त चोरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सामान बरामदगी की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़