झांसी: कारोबारी के फार्महाउस पर ‘खूनी’ शराब पार्टी? युवक की लाश मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ रविवार को एक कारोबारी के फार्महाउस पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि फार्महाउस पर चल रही शराब पार्टी के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक को छत से धक्का देकर निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया गया।
मृतक के भतीजे ने इस संबंध में कारोबारी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है। हालांकि, क्षेत्राधिकारी (सीओ) का प्रारंभिक बयान परिजनों के आरोपों से उलट है। सीओ के अनुसार, युवक नशे की हालत में था और संभवतः खुद ही छत से गिर गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला मऊरानीपुर कस्बे का है, और पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि यह महज एक दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या। इस घटना ने एक बार फिर फार्महाउस पार्टियों में होने वाली अनियंत्रित गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
न्यूज रिपोर्टर– जितेंद्र कुमार सैनी