नहाते समय यमुना नदी में डूबकर दो चचेरे भाइयों की मौत परिवार में मचा कोहराम।

खबर जनपद बांदा के विकासखंड कमासिन अंतर्गत ग्राम पंचायत बेर्रांव गांव निवासी वीरू यादव पुत्र अशोक उर्फ मुनान यादव उम्र 11 वर्ष तथा छोटा यादव पुत्र अजय यादव उम्र 10 वर्ष यह दोनों चचेरे भाई अपने परिजनों के साथ बुआ के लड़के राहुल पुत्र कालिका निवासी लोहारी थाना तिंदवारी के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे जहां पर आज दोपहर में कालका माता के मंदिर में पूजन हेतु सभी लोग गए हुए थे वही पूजन के दौरान वीरू और अजय दोनों परिजनों को बगैर बताए पास में बह रही यमुना नदी नहाने के लिए चले गए जहां पर स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से दोनों बालकों की दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया गोताखोरों की मदद से दोनों बालकों को पानी से बाहर निकल गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी लाया गया जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।पुलिस को सूचना दी गई मौके पर थाना तिंदवारी की पुलिस ने जाकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है जैसे ही खबर उनके पैतृक गांव बेर्रांव में मिली पूरे परिवार में मातम छा गया।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट