
प्राप्त 32 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी) केशव कुमार चौधरी ने माधौगढ़ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष व त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।शेष शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु संबंधित विभागों को सौंपा गया । मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य मात्र औपचारिकता न होकर जनता को वास्तविक राहत प्रदान करना होना चाहिए। वहीं डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने पुलिस से संबंधित मामलों पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने तहसील परिसर में पौधारोपण कर लोगों से वृक्षारोपण कर अपने आसपास हरा-भरा माहौल बनाने का आवाहन किया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसिंह, प्रभारी निरीक्षक बृजेश बहादुर सिंह, गोहन थानाध्यक्ष सतीश कुशवाहा, प्रभारी तहसीलदार भुवनेन्द्र माधौगढ़ नायब तहसीलदार विजय कुमार बीडीओ मानूलाल यादव प्रशांत यादव गणेश कुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह बृजेन्द्र त्रिपाठी ईओ मोनिका उमराव, चिकित्सा अधीक्षक माधौगढ़ डॉ मनीष राजपूत, चिकित्सा अधीक्षक रामपुरा प्रदीप कुमार राजपूत, राजेश कुमार एआरओ, बीईओ मुक्तेश गुप्ता, अशोक कुमार ,मंसूर अली सदर लेखपाल शशांक स्वर्णकार योगेन्द्र सिंह मनीष आर्या एमजे मंगलकांत गोस्वामी निशा यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे है।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश