देवबंद विस्फोट में 31 साल बाद आरोपी नज़ीर वानी बाइज़्ज़त बरी
सहारनपुर-देवबंद बाबरी विध्वंस के बाद वर्ष 1993 में देवबंद के यूनियन तिराहे पर हुए बम धमाके में मुख्य आरोपी बनाए गए कश्मीर के कथित आतंकी नजीर वानी को एसीजेएम की अदालत से सबूतों के अभाव में मंगलवार को दोष मुक्त कर दिया। घटना में गिरफ्तारी के बाद वर्ष 1994 में उसे जमानत मिल गई थी, इसके बाद वह फरार चल रहा था। वर्ष 2024 में पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार किया फिर जनवरी 2025 में उसे दोबारा जमानत मिल गई थी। दोबारा गिरफ्तारी के बाद अब छह माह में न्यायालय ने उसे आरोपों से बरी कर दिया। वर्ष 1993 में देवबंद के यूनियन तिराहे पर हुए आतंकी हमले में पुलिस ने वर्ष 1994 में जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जनपद निवासी नजीर अहमद वानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था,अदालत ने कहा कि दस्तावेज और सबूतों से नज़ीर वानी को दोषी नही ठहराया जा सकता इसलिए बाइज़्ज़त बरी किया जाता है,
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़