यहां झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक कपड़े के शोरूम में लगी आग से जुड़ी पूरी खबर, मुख्य हेडलाइन और प्रभावशाली हिंदी शब्दों में प्रस्तुत है
झांसी: पीटर इंग्लैंड शोरूम में भीषण अग्निकांड, लाखों का सामान राख; तीन दमकलकर्मी घायल
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी चौराहा से सदर बाजार जाने वाले मार्ग पर स्थित पीटर इंग्लैंड ब्रांड के तीन मंजिला शोरूम में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के प्रयास में तीन दमकलकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अग्निकांड का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 11:45 बजे शोरूम की सबसे ऊपरी मंजिल पर रखे एसी के आउटडोर यूनिट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से नीचे के फ्लोर पर फैल गई। शोरूम के मैनेजर ब्रजेश सिंह तोमर ने बताया कि वे और उनके सहयोगी नीचे शोरूम में बैठे थे, तभी अचानक एसी बंद हो गया और जलने की तीव्र दुर्गंध आने लगी। ऊपर जाकर देखा तो पाया कि छत पर पड़े कबाड़ से होती हुई आग नीचे तक फैल चुकी थी।
तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की प्रचंडता के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, मौके पर पहुंचे सीओ राज किशोर राय ने तत्काल तीन और दमकल गाड़ियां बुलाने का निर्देश दिया। अतिरिक्त गाड़ियों के पहुंचने के बाद ही काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
दमकलकर्मियों का शौर्य और बलिदान
इस भयावह अग्निकांड में आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। फायर फाइटर धीरेंद्र के हाथ पर आग बुझाते समय कांच टूटकर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, फायर फाइटर आशीष और जितेंद्र नायक को भी हल्की चोटें आई हैं। एएसआई जगत सिंह ने भी आग पर काबू पाने के लिए अदम्य साहस और कड़ी मेहनत का परिचय दिया। इन दमकलकर्मियों के अथक प्रयासों से ही आग को और अधिक फैलने से रोका जा सका।