
नगरायुक्त ने अम्बाला रोड स्थित तालाब का निरीक्षण कर वेंडिंग जोन बनाने के दिए निर्देश
नगरायुक्त शिपू गिरी ने गंगोह रोड स्थित ई-चार्जिग स्टेशन का मंगलवार दोपहर निरीक्षण किया और उसे एक माह में चालू कराने के निर्देश दिए। ई-चार्जिंग स्टेशन स्थल के बहुउद्देश्य उपयोग के लिए निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
नगरायुक्त शिपू गिरी ने निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता बीके सिंह के साथ आज दोपहर गंगोह रोड व ई-चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया और एक माह में उसे चालू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-चार्जिंग स्थल शहर के बीच में बहुमूल्य भूमि पर बना है, इस भूमि पर दूसरी मंजिल बनाकर उसका बहुउपयोग किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई की दृष्टि से भी गंगोह रोड का निरीक्षण किया।
नगरायुक्त ने अम्बाला रोड स्थित डबनी वाला कब्रिस्तान के बराबर में नगर निगम द्वारा किये गए तालाब के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब को उच्चीकृत करने तथा उसके निकट एक आकर्षक वेंडिंग जोन स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अवर अभियंता अनूप सिंह भी साथ रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़