सहारनपुर: एक गरीब मेहनतकश नौजवान, जो रात के अंधेरे में लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए *Blinkit* डिलीवरी बॉय का काम करता है, आज उसकी ईमानदारी और मेहनत पर चार दरिंदों ने हमला कर दिया। थाना क़ुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला शारदा नगर स्थित सिंह सभा गुरुद्वारे के पास जब मनीष नाम का युवक एक ऑर्डर देने पहुँचा, तो चार शराबी युवकों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट इतनी खौफनाक थी कि मनीष की Blinkit कंपनी की टी-शर्ट तक फट गई। मोहल्ले के लोगों ने जब मनीष की चीखें सुनीं, तो किसी तरह उसे उन वहशी दरिंदों से बचाया। लेकिन तब तक मनीष का शरीर दर्द और डर से कांप चुका था।
घटना के बाद मनीष ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और जब आरोपियों की पहचान कर उनके घर पहुँची, तो वहां महिलाओं ने पुलिस के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। यह व्यवहार न सिर्फ क़ानून का अपमान है, बल्कि इंसानियत पर भी करारा तमाचा है।
इस घटना ने न सिर्फ मनीष जैसे मेहनतकश युवाओं के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाई है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया है कि क्या अब इस देश में ईमानदारी से काम करना भी एक जुर्म बन गया है? रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़