
बरेली। एसएसपी ने काम मे लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी भुता भारत सिंह और सिरौली थाना प्रभारी रामरतन सिंह को निलंबित कर दिया है जबकि थाना प्रभारी सुभाषनगर धर्मेंद्र कुमार और निरीक्षक अपराध फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को लाइन हाजिर किया है। इनके अलावा 12 निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना प्रभारी भुता भारत सिंह और थाना प्रभारी सिरौली रामरतन सिंह चोरी, नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करने में असफल रहे हैं। इसलिए दोनों को निलंबित किया गया है। वहीं थाना प्रभारी सुभाषनगर मासिक मूल्यांकन प्रणाली में चार महीने में तीन बार अंतिम रैंक पर रह रहे है। इसलिए उन्हें रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। निरीक्षक अपराध फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी अपराधियों पर कार्रवाई में शिथिलता बरतते हुए पाए गए और उन्हें भी पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा एसएसपी ने थाना इज्जतनगर के निरीक्षण अपराध रविंद्र कुमार को थाना प्रभारी भुता बनाया है। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी को एएचटी का चार्ज सौंपा गया है। एएचटी में तैनात निरीक्षक जगत सिंह को थाना प्रभारी सिरौली, चंद्र प्रकाश शुक्ला को थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर, थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर को थाना प्रभारी सीबीगंज बनाया गया है। वहीं थाना प्रभारी सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम को थाना प्रभारी किला, थाना प्रभारी किला राजेश कुमार को शेरगढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष शेरगढ़ आशुतोष द्विवेदी को थाना प्रभारी देवरनियां, थाना प्रभारी देवरनियां दिनेश कुमार शर्मा को साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात अरुण श्रीवास्तव को थाना प्रभारी सुभाषनगर और थाना भमोरा के निरीक्षक अपराध राजकुमार शर्मा को वहीं पर थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सुरेंद्र पाल सिंह को निरीक्षक अपराध फतेहगंज पश्चिमी का चार्ज दिया गया है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली