
कप्तान संजय कुमार के कुशल मार्ग निर्देशन में छपार थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव कम समय मे घटना से पर्दा उठाकर अपराधियों को कर रहे बेनक़ाब
आत्मविश्वास से लबालब छपार थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव व उनकी तेजतर्रार टीम उप निरीक्षक मशकूर त्यागी,उप निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव,उप निरीक्षक रजत कुमार,उप निरीक्षक पवन कुमार वे कांस्टेबल शिवम चौधरी, कास्टेबल राम प्रकाश पोनियां ने सराहनीय गुड वर्क को दिया अंजाम
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में छपार थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव जुझारू पन के चलते पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपराध पर काबू पा रहे है और अपराधियों के साथ मुठभेड़ में अपने जलवे भी दिखा रहे है।छपार थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव अपनी टीम के साथ आत्मविश्वास से लबालब होकर घटनाओ से कम समय पर्दा भी उठाकर शातिर अपराधियों व चोरो को उनके अंजाम तक पहुंचा रहे है और आज भी छपार थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव व उनकी टीम के होनहार उप निरीक्षक मशकूर त्यागी,उप निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव,उप निरीक्षक रजत कुमार,उप निरीक्षक पवन कुमार वे कांस्टेबल शिवम चौधरी, कास्टेबल राम प्रकाश पोनियां ने आवक और सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त को घायल सहित 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये लैपटॉप, कैमरा, लेंस अन्य उपकरण, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाईकिल भी बरामद की हैं।अपर पुलिस महानिदेशक महोदय “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनाराण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी थाना छपार विकास यादव के नेतृत्व में उनकी टीम ने सफलता हासिल की है।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 06.06.2025 को वादी द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि थानाक्षेत्र छपार के अन्तर्गत टोर्ची होटल पर बसे से उनका बैग चोरी कर लिया गया जिसमें कैमरा, लेंस व लेपटॉप आदि सामान था। थाना छपार पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 148/2025 धारा 305(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम दिनांक 10.06.2025 की रात्रि को छपार-रोहाना मार्ग बिजोपुरा रजवाहा पटरी पर चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जन्हे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को रजवाहा पटरी से खडंजा पर मोड दिया गया। संदिग्धों के बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा किया गया। पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर बदमाशों की हडबडाहट में मोटरसाईकिल फिसल कर गिर गयी तथा बदमाश मोटरसाईकिल को वहीं छोड खेंतो में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। अपने आप को पुलिस टीम से घिरा देख बदमासों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गय़ा। (बांये पैर में घुटने के नीच गोली लगी है) पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा उसका साथी दूसरे साथी बदमाश को पुलिस टीम द्वारा कांबिग के दौरान आवश्यक बल प्रयोग कर समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया। घायल गिरफ्तार अभिय़ुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये लैपटॉप, कैमरा, लेंस अन्य उपकरण, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। थाना छपार पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घायल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कमल कुमार रेल्हन पुत्र मुकन्द लाल रेल्हन नि0 म0न0 MCF.A/25, गली न0 07 भीकम कालौनी बल्लभगढ थाना बल्लभगढ जनपद फरीदाबाद, हरियाणा व सुमित पुत्र तिरसपाल नि0 f-22 राजीव नगर थाना बेगमपुर नई दिल्ली हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से छपार पुलिस ने 03 कैमरा व 04 कैमरा लैंस व 03 लेपटॉप (विभिन्न कम्पनियों के) व 01 आई पैड व 01 पासपोर्ट व अन्य उपकरण( मैमोरी कार्ड बॉक्स, की- बोर्ड, डाटा केबल, यूएसबी केबल, कैमरा बैटरी चार्जर, माउस, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क आदि)व 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 03 बैग व 01 मोटरसाईकिल (बिना नंबर) भी बरामद की है।पूछताछ का विवरण प्रारम्भिक पूछताछ में घायल गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 06.06.2025 को थानाक्षेत्र छपार के अन्तर्गत टोर्ची होटल पर एक बस से बैग चोरी किया था जिसमें लैपटॉप व कैमरा , कैमरा लैंस आदि सामान था। हमलोग चोरी किये गये सामान के लेकर वहां से फरार हो गये। थानाक्षेत्र छपार से चोरी किए बैग में मिले 01 लैपटॉप को हमने कैसीफाई पर 19,900 रूपये में बेच दिया तथा प्राप्त रूपयो को मौज मस्ती में खर्च कर दिया उसके बाद हमने हिमाचल के मण्डी जिले से एक बैग चोरी किया जिसमें भी लैपटॉप आदि सामान था। हमारे पास से बरामद सामान हमने थानाक्षेत्र छपार के टार्ची होटल से पर बस से व हिमाचल के मण्डी से चोरी किया है तथा मोटरसाईकिल को भी 02 वर्ष पूर्व दिल्ली से चोरी किया था। इसी मोटरसाईकिल का प्रयोग हमलोग चोरी की घटना कारित करने में करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र छपार में टार्ची होटल पर बस से बैग चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया। तस्लीम बेनकाब
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़