
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और नगर आयुक्त शिपू गिरि का ईदुल अजहा पर निगम की और से बढ़िया व्यवस्था के लिए पगड़ी माला पहना किया स्वागत पार्षद मंसूर बदर ने आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए और कांवड़ यात्रा में कारगिल गेट के सामने से आनंद नगर करेगी नाले से होकर मिगलानी बिल्डिंग पुल से सपना सिनेमा मार्ग पर ट्रैफिक चलने और मिगलानी बिल्डिंग पुल के पास नाले की टूटी दीवार को बनवाने के लिए सौंपे पत्र बोले मेयर और नगर आयुक्त टूटी दीवार के पास लोहे की रैलिंग बनवाने का काम कांवड़ यात्रा से पहले होगा शुरू नाले में गिरेंगे नहीं वाहन!
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने और अरबी मदरसा जदीद से मौलाना साजिद ने ईदुल अजहा की सफाई/कूड़ा उठान/वेस्टेज उठान/,स्ट्रीट लाइट/पानी की व्यवस्था के लिए/पुल कंबोह पर करेगी नाले पर स्लैब रखवाने के लिए फूलों/पगड़ियों से मेयर और नगर आयुक्त का स्वागत किया पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि आगामी ईदुल अजहा पर पहले से हो बकरा मंडी का भी चयन हो और जिन ट्यूबवेल पर जनरेटर नहीं हो वहा उसकी व्यवस्था करवाई जाए,पार्षद मंसूर बदर ने आगामी 11जुलाई को कांवड़ यात्रा के संबंध में निगम से शिविरों में पानी/साफ सफाई/,फॉगिंग/स्ट्रीट लाइट/सड़क के गड्ढों के भराव के पत्र सौंपे पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि कांवड़ यात्रा में कल्पना सिनेमा से देहरादून रोड तक सड़क पूरी बंद रहती है और कारगिल गेट से आनंद नगर पुलिया से मिगलानी बिल्डिंग पुल से सपना सिनेमा तक के मार्ग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक चलता है यही आनंद नगर में महमूद पंचर वाले के पास और मिगलानी बिल्डिंग पुल के पास नाले की दीवार टूटी है जिसको बनवाने के लिए यंग तिरंगा क्लब कई बार प्राथना पत्र दे चुका है इस दीवार को अविलंब बनवाने और तब तक इस पर लोहे की रैलिंग लगवाने का काम किया जाए नगर आयुक्त और मेयर ने अविलंब लोहे की रैलिंग लगवाने के आदेश दे दिए है पार्षद समीर अंसारी और पार्षद सईद सिद्दीकी और पार्षद इज़हार मंसूरी ने ईद की बेहरतीन व्यवस्था के लिए दोनों लोगों का धन्यवाद किया पार्षद रईस पप्पू पार्षद महमूद पार्षद गुलज़ेब खान ने आशा की कि आगे और बढ़िया व्यवस्था मिलेगी पार्षद मेनपाल पार्षद डॉक्टर मंसूर पार्षद ऐडवोकेट जावेद पार्षद ज़फ़र अंसारी ने कहा कि कांवड़ में भी निगम बढ़िया व्यवस्था देगा पार्षद मोहर्रम अली पप्पू पार्षद हाजी नूर आलम ने कहा कि आगे आने वाली ईद में जानवरों की मंडी लगवाने की जगह पहले ही चयनित हो !इस मौके पर तिरंगा क्लब के उस्मान मलिक,अविनाश शर्मा,जावेद मलिक, सय्यद साहब मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़