
सिरसाई ,बिसरेखी संपर्क मार्ग जर्जर, राहगीर परेशान
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र।घोरावल विकासखंड के सिरसाई ,बिसरेखी संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर होने से आवागमन के लिए लोग परेशान है। ज्ञात हो कि घोरावल राजवाहा से सिरसाई -बिसरेखी, जय मोहरा संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर होने से आवागमन के लिए लोग परेशान है। लगभग 3 किलोमीटर लंबे सड़क से सैकड़ो लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है ।लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। ज्ञात हो इसी मार्ग से साधन सहकारी समिति बिसरेखी के लिए किसान खाद और बीज खरीदने के लिए भी आते हैं इसके बाद भी नहर की पटरी रोड अत्यंत जर्जर होने से लोग परेशान है। बरसात के समय में इस मार्ग से आवागमन अत्यंत मुश्किल हो जाता है। बिसरेखी गांव के हरेंद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, अंशुमान, संदीप एवं गजेंद्र सिंह ने उपरोक्त समस्या की तरफ जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है तथा अविलंब संपर्क मार्ग पेंटिंग कराए जाने की मांग किया है।