अपना दल एस की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया गया संगठन को मजबूत करने का संकल्प
दुद्धी सोनभद्र। अपना दल एस की मासिक बैठक बुधवार को सलैयाडीह (विंढमगंज) पंचायत भवन के समीप आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी दुद्धी- 403 राकेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपना दल (एस) गरीब, दलित, शोषित, वंचित और किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए हर बूथ तक जाकर कमर कसने का आह्वान किया गया। साथ ही संगठन में जिम्मेदार लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार पद देने का भी सुझाव दिया गया।
ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गौंड जी ने कहा कि अपनी सरकार हर वर्गों के लिए मजबूती के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
बैठक में पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इनमें सरजू प्रसाद गुप्ता, संतोष पटवा, विक्रम मद्देशिया, अनिल यादव, छोटेलाल पासवान, सुरेस पासवान, आयुशराज मौर्या सहित कई लोग शामिल हैं।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी, निरंजन जायसवाल ने की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और नीतियों को समाज तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने जल्द ही जोन, सेक्टर और बूथ की कमेटियों का गठन करने की बात कही।
बैठक का संचालन लवकुश चंद्रवंशी द्वारा किया गया। बैठक के अंत में आगंतुक अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया गया। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह