राज मिश्रा
सिंगरौली
ग्राम पंचायत मजौना में खुला भ्रष्टाचार पट्टे की भूमि मे जबरदस्ती सरहंगों द्वारा रात मे नाली खोदी जा रही है
कानून और नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि
ग्राम पंचायत मजौना में वर्तमान में नाली निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ है जो शिव मंदिर से होते हुए महान नदी मजौना में जाकर मिलता है दोनों साइड पट्टे की भूमि है जिसे सीमांकन भी कराया गया सीमांकन होने के बावजूद कुछ सरहंगों द्वारा जबरदस्ती रात में जेसीबी से नाली खोदी जा रही है जो सीमांकन हुआ है उसकी धज्जियां उड़ाते हुए
जबकि पत्तेदार तैयार हैं कि आप नाली की सीमा को नापिए और दोनों साइड चुना गिरा करके और बीचो-बीच नाली को खोदा जाए पर सरहंगों द्वारा मनमानी तौर पर रात में जेसीबी चला करके नाली की खुदाई की जा रही है
पट्टे की भूमि में रात में जेसीबी से काम किया जा रहा है जिससे पट्टे दारो और ग्राम वासियों को खबर भी ना लगे यह कोई नई बात नहीं है ग्राम पंचायत मजौना में ऐसे कई करनामे आप लोगों को देखने को मिलते होंगे
जिस प्रकार से लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है उससे यह साफ पता चलता है की कितना भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत मजौना में किया जा रहा है
ग्राम वासियों का कहना है कोई भी प्रशासनिक अमला उनका साथ नहीं दे रहा है अब हम लोगो के पाश मऊगंज जैसे कारनामे प्रशासन करवाना चाहती है तब सरकार हमारी आवाज को सुनेगी अन्यथा हमारी बात को सुनने वाला कोई नही है
अब मध्य प्रदेश सरकार और सिंगरौली प्रशासन पर ये सवाल खड़े हो रहे है की क्या ग्राम पंचायत मजौना में इसी प्रकार से भ्रष्टाचार का काम चलता रहेगा या इसपे रोक थाम लगाया जाएगा