
मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल प्रोफेशनल बैठक हुई संपन्न
फतेहगंज पश्चिमी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित पूर्ण होने के अवसर पर जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा बैठक में केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनाई गई। बैठक के बाद कालेज परिसर में सभी नेताओं ने वृक्षारोपण भी किया। स्थानीय एक कालेज में आयोजित भाजपा बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ शुरू की गई। मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा,सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मेयर उमेश गौतम और क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा,विधायक डीसी वर्मा, एमपी आर्य ने बताया कि मात्र 11 वर्ष में मोदी सरकार की समावेशी नीतियों के चलते भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। जन औषधि केंद्रों, वंदे भारत ट्रेनों, मेट्रो नेटवर्क और नए एयरपोर्ट्स की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी,गरीबों को आवास,शौचालय,हर घर बिजली, आतंकवाद, नक्सलवाद और साइबर खतरों से निपटने के लिए निर्णायक उठाए गए कदम से नए भारत का निर्माण हुआ है। ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन सिंदूर से विश्व स्तर पर भारत ने डंका बजाया है। इस अवसर पर बहोरन लाल मौर्य,मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा,वीरपाल गंगवार, तेजेश्वरी सिंह, सतेंद्र सिंह,कृष्णपाल मौर्य,अजय सक्सेना,मंजू कोरी,संजय चौहान, राम गुप्ता,अभय चौहान, मनीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर, अधिवक्ता, व्यापारी, शिक्षक, चार्टर्ड अकाउंटेंट और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली