तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक गंभीर घायल
फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे के शंखा पुल कट पर रोड पार कर रहे युवक तेज रफ्तार कार की टक्कर से गंभीर घायल हो गया।पुलिस पहुंचने से पहले ही राहगीरों ने उसे बेसुध हालत में एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर के बाद एक युवक नेशनल हाइवे के शंखा पुल के पास मौजूद कट से पैदल रोड पार कर रहा था।रामपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित और तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर युवक को गंभीर घायल कर दिया।सिर में गहरी चोट लगने से युवक बेसुध हो गया।चालक कार लेकर फरार हो गया।सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों ने घायल युवक एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेज दिया।उसके जेब से कोई कागज नहीं निकलने और बेसुध हालत होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली