पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों से मारपीट , रिपोर्ट दर्ज
फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों को रास्ते में घेरकर मोहल्ले के दबंग लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मेडिकल को भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला अंसारी वार्ड 7 निवासी आयान और उसका भाई तबरेज दो दिन पहले अपने घर लौट रहे थे। पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के रिजवान,हसनैन, सोहिल दो अज्ञात लोगों ने अचानक लाठी,डंडों से रस्ते में घेरकर मारना पीटना शुरू कर दिया। इकट्ठे लोगो ने जब आरोपियों से डंडे छीन लिए तब दबंग लोगों ने लात घूंसो से दोनो भाइयों को पीटा। सूचना मिलने पर दोनों भाइयों को बचाने पहुंची मां नशरीन को भी दबंगो ने पीटकर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट लिखकर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली